समाचार सच, जानकारी डेस्क। दिवाली आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में घर की साफ-सफाई का शेड्यूल बनाना जरूरी है। जिससे कि पूरे घर को क्लीन करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए। दिवाली से पहले धनतेरस और छोटी दिवाली से कम से कम दस दिन पहले सफाई शुरू कर देनी चाहिए। अगर आप कन्फ्यूज हैं कि घर में कैसे सफाई शुरू करें तो इन टिप्स को जरूर जान लें।
सबसे पहले घर को करें खाली
घर को डिक्लटर करना जरूरी है। सबसे पहले घर में रखे पुराने सामान को बाहर निकालें। इससे आपके घर के कोनों, वॉर्डरोब, रैक में जगह दिखना शुरू होगी। इसके बाद सफाई करना आसान होगा।
घर के इन कोनों की सफाई जरूर करें
केवल जमीन और कोनों पर झाड़ू-पोछे से काम नहीं चलता। डेकोरेशन से पहले घर के हर कोने को साफ करना जरूरी है। सीलिंग, सीलिंग फैन, लाइट और बल्ब वगैरह के कोने के साथ ही खिड़कियां, दरवाजे, बाहर की रेलिंग को अच्छी तरह से क्लीन करें। जिससे घर पूरा साफ और चमकता हुआ नजर आए।
फ्लोर को करें क्लीन
रोज के मॉपिंग से अलग फ्लोर को चमकाने के लिए आप खास क्लीनिंग एजेंट को डालकर मॉप रगड़े। जिससे घर का फ्लोर चमके और दाग-धब्बे भी साफ हो जाएं।
सोफा, फर्नीचर वगैरह करें साफ
ड्राइंग रूम की सफाई बिना सोफे के साफ किए पूरी नहीं होगी। ड्राई क्लीन करने के लिए प्रोफेशनल की हेल्प लें या खुद से करें। लेकिन फर्नीचर की सफाई जरूर करें।
किचन की क्लीनिंग
किचन की डीप क्लीनिंग के लिए एक से दो दिन का समय जरूर निकालें।
बाथरूम को चमकाएं
सारे घर की सफाई में बाथरूम को बिल्कुल ना भूलें। बाथरूम को जरूर क्लीन करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440