उत्तराखण्ड में शनिवार को मिले 658 नए केस, आज भी 11 संक्रमितों की हुई मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड राज्य में कोरोना संक्रमित और इससे होने वाली मौत का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राज्य में 658 नए केस सामने आये है। वहीं आज फिर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 11 संक्रमित लोगों की मौत होने से आंकड़ा 250 पहुंच गया है। जबकि 400 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में कुल पॉजिटिव केसों का आकड़ा 18571 पहुंच गया हैं। जिसमें से 12524 मरीजों ने कोरोना से लड़ाई जीत कर घर वापस चले गये हैं। अभी भी 5735 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा हैं।
इधर हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को कुल 658 कोरोना के नए केसों में से आज सबसे ज्यादा देहरादून से 179, हरिद्वार जिले से 161 तथा उधम सिंह नगर से 90 नये मामले आये है। जबकि
टिहरी से 64, अल्मोड़ा से 54, नैनीताल से 45, उत्तरकाशी से 19, बागेश्वर से 16, पिथौरागढ़ से 11, चंपावत और पौड़ी से 6-6, चमोली से 5, रूद्रप्रयाग से 2 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि आज राज्य में 11 मरीजों मौतों में से एम्स ऋषिकेश में भर्ती 8 और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भर्ती 2 मरीज की मौत हुई है। जबकि दून मेडिकल कालेज में एक मरीज की मौत हुई है। मृतकों की आयु 32 साल से लेकर 75 साल के बीत है।
शनिवार को राज्यभर से 10796 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं। लैब से 10 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आयी है। जिसमें से 658 पॉजिटिव तथा 9776 लोगों की रिापोर्ट नेगेटिव आयी है। इधर राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 386 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440