नैनीताल जनपद में 1008 पोलिंग बूथों के लिये 888 पोलिंग पार्टियां रवाना, सोमवार को होगा मतदान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। जनपद में सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु जनपद में 1008 पोलिंग बूथ स्थापित किये है जिस हेतु मतदान प्रकिया की सभी तैयारियां एमबी डिग्री कॉलेज में पूर्ण कर ली गई है। इसके तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की मौजूदगी में सभी विधानसभाओं की 888 पोलिंग पार्टियों को रविवार को एमबी डिग्री कॉलेज से रवाना किया।

श्री गर्ब्याल ने कहा कि चुनाव को शान्तिपूर्ण, निर्विग्न, पारदर्शिता से चुनाव को सम्पन्न कराये जाने को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। रविवार को पोलिंग पार्टियों को सभी सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद में 106 सैक्टर मजिस्टेªट तथा 35 जोनल मजिस्टेªट तैनात किये गये है एंव जनपद में 61 वनलेवल तथा 89 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन बनाये गये है, जिनके लिए सभी आवश्यक व्यवसथाऐ पूर्ण कर ली गई है इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाए के लिए 11 कम्पनियों की पैरामिलेट्री फोर्स, 1156 विभिन्न पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी, के जवान तैनात कर दिये गये है।

यह भी पढ़ें -   निजी बोरिंग पर ग्रामीणों को भी देना होगा नल से जल, कुमांऊ आयुक्त ने कहा-ग्रामवासियों को पेयजल के लिए दी जाए प्राथमिकता

उन्होंने ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को जो दायित्व दिये गये है वे उन दायित्वों को जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मतदान टोलियांे से कहा कि आपस में समन्वय बनाये रखने के लिए व्हाट्सप ग्रुप अवश्य बना लें तांकि सूचनाओं का आदान-प्रदान हो सके। उन्होने कहा कि मतदान शुरू होने से पहले 01 घण्टे पूर्व ही सभी व्यवस्थाऐ पूर्ण कर लें साथ ही ईवीएम, तथा वीवीपैट से कतई छेड़छाड़ न करें, इसके अलावा मतदाता सूची, मतदान रजिस्टर, सील, टैग व महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि सामग्री भली-भंाति चौक करने के उपरान्त ही अपने गन्तव्यों को प्रस्थान करें। इस हेतु विशेष सर्तकता बरतें साथ ही मतदान दिवस पर मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति मे मौक पोल करने के उपरान्त ही मतदान प्रक्रिया शुरू कराना सुनिश्चित करें। साथ ही यदि किसी प्रकार की समस्यायें उत्पन्न होती है कन्ट्रोल रूम नम्बर 05946-220044, 280280 तथा टोल फ्री नम्बर 1950 पर सम्पर्क कर सकते है। तांकि समस्याओं का तत्काल निराकरण हों सके व चुनाव कार्य बाधित ना हो सके।

यह भी पढ़ें -   नूपुर नृत्य कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘वेदक’ का आयोजन, राष्ट्रीय स्तर व स्थानीय कलाकार दिखायेंगे अपना जलवा

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, सम्बन्धित आरओ आदि मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440