उत्तराखण्डः ममता हुई कलंकित, मां ने जुड़वा बच्चियों की गला दबाकर की हत्या, पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म

खबर शेयर करें

समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक मां ने अपनी ही जुड़वा बच्चियों की बेरहमी से हत्या कर दी। मात्र रोने की वजह से परेशान होकर उसने अपनी मासूम बेटियों का गला घोंट दिया। हत्या को छिपाने के लिए महिला ने झूठी कहानी गढ़ी, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

घटना 6 मार्च को हुई, जब महेश सकलानी ने ज्वालापुर कोतवाली में अपनी बच्चियों की संदिग्ध मौत की शिकायत दर्ज कराई। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी और ज्वालापुर सीओ को तत्काल जांच के आदेश दिए। पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और पड़ोसियों से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश, कानूनगो 3500 रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस जांच में यह सामने आया कि बच्चियों की मां सुबह दूध लेने गई थी और किसी अन्य व्यक्ति का घर में आना-जाना नहीं हुआ था। इसके बाद पुलिस को शक गहराने लगा। जब आरोपी महिला से गहन पूछताछ की गई, तो उसने पहले सच छिपाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के बाद उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

महिला ने बताया कि जुड़वा बच्चियां रातभर रोती थीं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई थी। उसने कहा कि नींद पूरी न होने और चिड़चिड़ाहट के कारण मैंने पहले रजाई से उनका मुंह दबाया और जब वे ज्यादा रोने लगीं, तो चुन्नी से गला घोंटकर मार डाला। फिर सबको धोखा देने के लिए दूध लेने जाने की झूठी कहानी बनाई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में हवाई सफर हुआ आसान, मुख्यमंत्री धामी ने शुरू की चार नई हेली सेवाएं

पुलिस ने इस हृदयविदारक अपराध के बाद 20 वर्षीय आरोपी महिला, निवासी ज्वालापुर मोहल्ला चकलान, को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना हर किसी को झकझोर देने वाली है, जिसने मां की ममता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440