समाचार सच, हल्द्वानी। यहां कोतवाली के मुखानी थाना क्षेत्र में एक सहकारिता समिति लोगों को लाखों का चूना लगाकर फरार हो गई है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


पुलिस को सौंपी तहरीर में रंजीत सागर पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह सागर निवासी अम्बेडकर नगर बरेली रोड ने कहा है कि उसने सहकारिता विभाग उत्तराखंड में पंजीकृत देवभूमि बहुद्देश्यीय स्वयंसेवक सहकारिता के कपिल कॉम्पलैक्स में स्थित प्रधान कार्यालय में सूक्ष्म जमा योजना के तहत एजेण्ट गजेन्द्र नेगी व उसकी पत्नी के माध्यम से खाते खुलवाये। जिनमें उसने 1.24 लाख की रकम जमा कराई। जब इस रकम की परिपक्वता राशि की अवधि पूरी हुई तो वह दफ्तर पहुंचा। इस बीच वहां मौजूद हेम पंत ने बताया कि इस संस्था ने काम बंद कर दिया है। इस पर उसे धोखाधड़ी का आभास हुआ। तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
A co-operative society in Haldwani defrauded people of lakhs


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440