यहां पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, अल्मोड़ा। यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे पुलिस महकमें में अफरा-तफरी मच गई है। हालांकि मौत के कारणों को अभी पता नहीं चल पाया है। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर निवासी कांस्टेबल सुंदर शाही अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह उन्होंने रात की ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस कर्मी से चार्ज लिया। कुछ देर बाद ही मौके से गोली चलने की आवाज आई। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि कांस्टेबल सुंदर शाही अचेतावस्था में जमीन पर पड़े थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां गहरी खाई में गिरी कार, दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

एसएसपी ने कहा कि सिपाही को गोली लगी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है, यह जांच का विषय है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस घटना से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा, ये पूरा मामला…

A constable deployed in the police line here died under suspicious circumstances after being shot.

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440