– 6 दिन में 25,000 लोग देख चुके हैं नए वीडियो को
-भविष्य में “ओ बाना होसिया”,”झम्म लागली” और “भैंस पालूनो गौर पालूनों” में भी दिखेंगी।
समाचार सच, हल्द्वानी। अगर मन में कुछ कर दिखाने का जज्बा हो और अपनी संस्कृति के कार्यक्रमों में काम करने की इच्छा हो, तो इंसान चाहे दुनिया में कहीं भी रह रहा हो लेकिन उसको अपनी बोली-भाषा में काम करने से कोई नहीं रोक सकता। ऐसी ही एक कहानी है दिल्ली में रहने वाली एक कलाकार अंजली रावत की। भारतीय रेलवे में कार्यरत श्री सुरेश रावत और श्रीमती विमला रावत के यहां जन्मी अंजली ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली से ही प्राप्त की। कॉलेज पूरा करने के बाद अंजली वर्तमान में नॉर्दन रेलवे सेंट्रल हॉस्पिटल में लैब तकनीशियन के पद पर कार्यरत है। बचपन से ही दिल्ली में पली-बढ़ी अंजली वैसे तो हरयाणवी और पंजाबी में भी कार्यक्रम करती हैं लेकिन प्यार उन्हें अपनी संस्कृति से ही है। दो साल पहले नोएडा में एक पहाड़ी कार्यक्रम में प्रतिभाग करके उन्हें ऐसा लगा कि अब इसी ओर ही आगे बढ़ना चाहिए।
अंजली ने बताया कि उनके गुरु श्री दीप चंद्रा ने उन्हें डांस करने के लिए बहुत प्रोत्साहित किया। साथ ही शुरुवात में उन्होंने बहुत से पहाड़ी कार्यक्रमों में भी काम दिलवाया। सर तथा मीनाक्षी मैम ने हमेशा बहुत इज़्ज़त, प्यार व सम्मान दिया बिल्कुल एक परिवार के सदस्य की तरह। “मैं तहे दिल से उनकी आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे अपना शिष्य बनाया और वो मेरे गुरु हैं।” इतना सपोर्ट करने के लिए अनिल सिंह पानू जी का भी तहे दिल से शुक्रिया। घरवाले भी पहाड़ी में काम करने के लिए हमेशा आगे बढ़ाते हैं।
उन्होंने बताया कि भविष्य में उनके बसंत दा पहाड़ी चैनल से भी बहुत से गाने आने वाले हैं। वे डांसिंग स्टार ऑफ उत्तराखंड में भी ऑडिशन दे चुकी हैं। उनके “धोखा vs गलतफहमी” वीडियो को छः दिनों में 25,000 से भी अधिक लोग देख चुके हैं।
विलुप्त होती पहाड़ी संस्कृति पर उन्होंने कहा कि आजकल ज्यादातर युवा मॉडर्न जीवनशैली जीने के लिए भाग रहे हैं। लेकिन हमें अपनी संस्कृति को भी साथ लेकर चलना चाहिए। अगर कोई लड़की दिल्ली में रहकर भी नथ और गलोबन्द पहन रही है तो कहीं ना कहीं यह उसका अपनी संस्कृति के प्रति प्यार ही प्रदर्शित करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440
शुभकामनाएं अंजली