
समाचार सच, हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंक्विट हॉल में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में हल्द्वानी पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 83 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें महिलाओं और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।


कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने रिबन काटकर किया। सिटी मजिस्ट्रेट ए.पी. बाजपेई ने भी स्वयं रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया। समिति की ओर से रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शिविर में सोबन सिंह जीना बेस चिकित्सालय ब्लड बैंक और स्व. बालकिशन देवकी जोशी चौरिटेबल ब्लड बैंक की टीमों ने सेवाएं दीं। संयुक्त सचिव उमंग वासुदेवा ने बताया कि 40 यूनिट ब्लड बेस अस्पताल को और 43 यूनिट ब्लड बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम संयोजक अवनीश राजपाल ने बताया कि थैलेसीमिया मरीजों और अन्य जरूरतमंदों के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया। विशेष बात यह रही कि हीमोग्लोबिन की कमी के बावजूद इस बार करीब 30 महिलाओं ने रक्तदान कर उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी, शंकर कोरंगा, दिनेश आर्य, तरुण बंसल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। आयोजन में संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कक्कड़, महामंत्री मुकेश ढींगरा, उपाध्यक्ष संजीव आनंद, सह-संयोजक शिखर आहूजा, रक्षित आहूजा, संरक्षक सुभाष मोंगा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर के उपरांत बैसाखी पर्व को ढोल-नगाड़ों के साथ पंजाबी परंपरा अनुसार मनाया गया, जिसमें लोग ढोल की थाप पर खूब झूमे और पर्व की खुशियों में शामिल हुए।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440