वुडलैंड्स स्कूल में व्यक्तित्व विकास कार्यशाला एवं अभिव्यक्ति कार्यक्रम का भव्य आयोजन, प्राइमरी छात्रों की शानदार प्रस्तुति

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। वुडलैंड्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में छात्रों के व्यक्तित्व विकास और संवाद कौशल को निखारने के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। साथ ही, प्राइमरी सेक्शन के विद्यार्थियों द्वारा अपनी वार्षिक गतिविधियों की प्रभावशाली अभिव्यक्ति प्रस्तुत की गई।

संवाद कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर विशेष कार्यशाला
इस अवसर पर दिल्ली की प्रतिष्ठित संस्था TWIN WIN के विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को सफल संवाद, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं। विद्यालय ने आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्रों के संवाद कौशल को बेहतर बनाने के लिए इस संस्था के साथ विशेष अनुबंध किया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः 9वीं कक्षा का छात्र यथार्थ दिल्ली से बरामद, इस लिए जलाई थी स्कूटी और किताबें

प्राइमरी छात्रों की शानदार प्रस्तुति, अभिभावक हुए भावुक
प्राइमरी कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिव्यक्ति कार्यक्रम बेहद सराहनीय रहा। बच्चों ने वर्षभर की अपनी मेहनत, सीखी गई नई चीजों और नैतिक मूल्यों को सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया। उनकी संवाद क्षमता और आत्मविश्वास देखकर अभिभावक भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने यह साबित किया कि यदि उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ, तो वे हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -   २४ मार्च २०२५ सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए स्वीकार किया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की अकादमिक निदेशिका श्रीमती लता खोलिया एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मंदीप कौर ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्रों की सराहना की।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440