हल्द्वानी में भीषण अग्निकांड, मजदूरों की कई झोपड़ियां और घरेलू सामान जलकर स्वाहा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एक भीषण अग्निकांड हो गया। यहां चोरगलिया रोड चिराग अली शाह बाबा मज़ार क्षेत्र में मजदूरों की कई झोपड़ियों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी विकराल थी, कि घरेलू सामान और झोपड़ियां जलकर खाक हो गया। घटना के संबंध में जानकारी मिलने के बाद दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरगलिया रोड चिराग अली शाह बाबा मज़ार क्षेत्र में कई मजदूर झुग्गी झोपड़ियां में रहते थे। बीते शुक्रवार रात एक मज़दूर की झुग्गी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। तेज हवा से कुछ ही देर में आग की लपटें एक झुग्गी से दूसरी और फिर कई झुग्गियां आग की लपटों में स्वाहा हो गई।

यह भी पढ़ें -   पितृ पक्ष की शुरुआत भाद्रपद पूर्णिमा तिथि से होती है, पितृ पक्ष में चन्द्र और सूर्य ग्रहण का साया

इस अग्निकांड में कई मजदूरों का घरेलू सामान, नकदी आग की भेंट चढ़ गए हैं। दमकल वाहनों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440