समाचार सच, हल्द्वानी (सुशील भट्ट)। जतिन होटल के समीप पनचक्की लालडाँट रोड में बना गड्ढा दुर्घटनाओं निमंत्रण दे रहा है। स्थानीय लोगों व दुकानदारों का कहना है कि दो दिन के अंदर 5 से 6 दुपहिया वाहन चालक व ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र इसकी चपेट में आ चुके हैं व इस गड्ढे की वजह से चोटिल हो चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन आंखें मूंदे हुए बैठा है। आपको बता दें कि इस पनचक्की लालडांट रोड पर ट्रैफिक बहुत अधिक होने की वजह से यहाँ इस रोड पर बने बड़े गड्ढे की वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इधर सड़क में बने इस गड्ढे के मुद्दे पर कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक बल्यूटिया नें कुमाऊं आयुक्त, जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट व उप जिलाधिकारी को सोशल मीडिया के माध्यम से अवगत कराया है। दीपक बल्यूटिया का कहना है कि प्रशासन इस मामले में त्वरित कार्यवाही करे और सम्बंधित विभाग को इसे दुरस्त करने हेतु निर्देशित करें, ताकि किसी अनहोनी को होने से टाला जा सके।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440