हल्द्वानी उपकारागार में पिता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की तबीयत बिगड़ने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। नैनीताल जिले के उप कारागार हल्द्वानी में पिता की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे एक कैदी की सोमवार, 18 नवंबर को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। कैदी को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर कैनाल रोड निवासी 44 वर्षीय रनवीर के रूप में हुई है। रनवीर पर अपने पिता की हत्या का आरोप था, जिसमें अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। रनवीर को 2020 में नैनीताल जेल में भेजा गया था। इसी साल उसे नैनीताल जेल से हल्द्वानी उप कारागार में शिफ्ट किया गया था। हल्द्वानी जेल अधीक्षक प्रमोद पांडे ने बताया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित था और उसका इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल और एम्स ऋषिकेश में चल रहा था।

यह भी पढ़ें -   १८ मार्च २०२५ मंगलवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सोमवार सुबह रनवीर की जेल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेल अधीक्षक ने बताया कि रनवीर लंबे समय से बीमार था, और हालत में सुधार न होने के चलते उसे नियमित रूप से अस्पताल ले जाया जाता था। कैदी का पोस्टमॉर्टम मजिस्ट्रेट की उपस्थिति और वीडियो रिकॉर्डिंग के बीच किया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440