लाखों रुपये की चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नशे पर बड़ा प्रहार करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर्वतीय क्षेत्रों से चरस खरीद कर हल्द्वानी में बेचने आ रहा था। तभी टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया है।

मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु ड्रग्सदृफ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में एसओजी/ थाना पुलिस टीम नशे के तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। इस क्रम में ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) और थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर कमित जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा 29 जनवरी को पदमपुरी के पास आरोपी प्रकाश चंद्र आर्या पुत्र दीवान राम उम्र निवासी दुदली तहसील धारी जिला नैनीताल का निवासी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -   डीएम साहिबा, इधर भी नजर डालिए! हल्द्वानी में नैनीताल मार्ग का हाल बदहाल, कल इसी रास्ते से गुजरेंगे सीएम धामी

प्रकाश चन्द्र के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से इकट्ठा कर हल्द्वानी बेचने हेतु ले जा रहा था। है। उसके पास से एक किलो 542 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रूपये है।
सफलता प्राप्त करने वाली टीम में एएनटीएफ कुमायूँ यूनिट के निरीक्षक पावन स्वरूप उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, अपर उपनिरीक्षक जगबीर शरण, मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अरुण कुमार राणा चौकी प्रभारी धारी आरक्षी जयवीर सिंह शामिल थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440