हल्द्वानी में तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा चालक को मारी टक्कर, गंभीर

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। भोटिया पड़ाव चौकी स्थित नैनीताल मार्ग में तेज रफ्तार कार ने एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Ad Ad

नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त घटना का पूरा दृश्य कैद हो गया। जिसकी फुटेज सोशल मीडिया में खूब देखी जा रही है। इस फुटेज में एक अनियंत्रित कार द्वारा रिक्शा को जबर्दस्त टक्कर मारते दिख रहा है, और रिक्शा काफी दूर जाके छिटकते हुए दिखायी दिया है। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने बाद रिक्शा चालक कार के एक हिस्से से अटक गया और करीब सौ मीटर तक आगे जाकर नीचे गिर गया। साथ ही तेजी के साथ कार वाला भी फरार हो गया। इस हादसे में रिक्शा चालक बुरी तहर से घायल हो गया है। जिसे पुलिस ने एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के जरिए कार चालक की तलाश में लगी हुई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440