उत्तराखंड के पूर्व विधायक की पत्नी की गाड़ी को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, बाल-बाल बची

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। यहां थाना डालनवाला क्षेत्र में भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन (Former MLA Pranav Champion) की पत्नी की कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में विधायक की पत्नी बाल-बाल बच गयी। जांच में पाया गया कि टक्कर मारने वाले वाहन चालक शराब के नशे में थे। पूर्व विधायक की तहरीर पर उक्त वाहन चालक व उसमें बैठे दूसरे युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में दोनोें युवकों चोटे आयी हैं, जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें -   पिथौरागढः शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार की देर रात भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी ड्राइवर के साथ कार से डालनवाला क्षेत्र की तरफ से घर वापस आ रही थीं। रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने पूर्व विधायक की कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विधायक की कार टकराकर पास में स्थित गुरद्वारे में जा घुसी। साथ ही दूसरी कार सवार दोनों युवक घायल हो गये। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चैंपियन की पत्नी के साथ दोनों युवकों द्वारा बहस भी की गयी हैं। सूचना पर पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन भी मौके पर पहुंच गये और पुलिस में शिकायत की। जिसपर पुलिस द्वारा दोनों युवकों को हिरासत में लेकर अस्पताल भिजवाया गया। जहां पुलिस ने दोनों युवकों का एल्कोमीटर से टेस्ट करवाया, जांच में मालूम हुआ की दोनों ने शराब का नशा किया था। इधर पुलिस से जानकारी मिली है कि दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440