पैदल चल रहे मजदूर को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। शनिवार की देर रात को जोगीपुरा में तेज रफ़्तार कार ने पैदल चल रहे एक मजदूर को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात को खोड़ा रामपुर निवासी विकास पुत्र विक्रम सिंह और रनवीर सिंह कुछ अन्य साथियों के साथ पैदल जोगीपुरा की ओर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार कार संख्या यूके 10ए 4816 ने विकास को जोर से टक्कर मार दी। इस हादसे में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे तत्काल संयुक्त चिकित्सायल ले गये। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। इधर कोतवाल अरूण कुमार सैनी ने बताया है कि रनवीर सिंह द्वारा मजूदर विकास के मौत मामले में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि कार चालक अरूण ने तेज गति से विकास को जोर से टक्कर मारी है। तहरीर के आधार पर वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440