लालकुआं में 653 ग्राम अवैध चरस के साथ एक महिला गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी/लालकुआं। कोतवाली लालकुआं की पुलिस टीम ने एक महिला को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने चैंकिग के दौरान आरोपी महिला के पास से करीब 653 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी महिला इन्द्रानगर प्रथम बिन्दुखत्ता की रहने वाली है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला बिन्दुखत्ता क्षेत्र में घर से चरस बेच रही है। इसी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और आरोपी महिला को पकड़ा है।

यह भी पढ़ें -   हरिद्वार जिले में यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की कार का ट्रक से टकराई, पत्नी गंभीर रूप से घायल

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालकुआं कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की बिन्दुखत्ता क्षेत्र में एक महिला घर से चरस का अवैध कारोबार कर रही है। जिस पर कोतवाली प्रभारी डी0आर0 वर्मा ने पुलिस टीम गठित कर महिला के घर पर छापेमारी की। छापामारी में पुलिस टीम को उसके घर के अंदर से 653 ग्राम चरस तथा इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। जिस पर टीम ने कार्रवाई कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम श्रीमती नन्दा देवी पत्नी नारायण सिंह बिष्ट निवासी इन्द्रानगर प्रथम, बिन्दुखत्ता बताया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें -   इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय अर्न्तविद्यालयी बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में खिलाड़ियों ने दिखाई शानदार प्रतिभा

सफलता प्राप्त करने वाली टीम में व0उ0नि हरेन्द्र सिंह नेगी, उ0नि0 गौरव जोशी, कानि0 विरेन्द्र रौतेला, कानि0 चन्द्र शेखर, कानि0 आनन्द पुरी, कानि0 कमल विष्ट, कानि0 प्रहलाद सिंह, कानि0 चा0 खीम सिंह दानू, म0कानि0 माया विष्ट, म0कानि0 गीता कम्बोज, म0कानि0 रीना गंगवार शामिल हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440