
समाचार सच, हल्द्वानी। उत्तराखण्ड आंचल डेयरी ने अपने ग्राहकों को एक फिर से झटका दिया है। आंचल डेयरी ने दूध और दुग्ध उत्पादों के मूल्यों में बढ़ोत्तरी करते हुए 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। अब प्रदेश में आंचल दूध 55 रुपये प्रति लीटर से बढ़ा कर 57 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
उक्त जानकारी देते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ से जुड़े दूध उत्पादकों के दामों में पिछले महीने 2 रुपये प्रति लीटर की दर से वृद्धि की गई थी। जिसके बाद घाटे को पूर्ति करने के लिए दूध के साथ साथ दूध से बने अन्य उत्पादों के दामों में वृद्धि की गई है। ज्ञात हो कि नैनीताल दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा फरवरी माह में ही दूध के दामों में वृद्धि की थी। वर्ष 2022 में भी दूध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा दूध के दामों में तीन बार वृद्धि की थी। वहीं इस वर्ष 2023 में दो बार दूध और उससे बने उत्पादों के दामों में वृद्धि की है, जिससे ग्राहकों एक बार फिर से महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
नई रेट लिस्ट के अनुसार फुल क्रीम दूध 66 से बढ़ाकर 68 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड दूध 55 की जगह 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। टोंड दूध के दाम 52 से 54 रुपये प्रति लीटर कर दिए गए हैं। पनीर में दो सौ ग्राम पैकेट के दाम 77 से बढ़ाकर 80 रुपये कर दिए हैं। एक किलो पनीर 380 की जगह 400 रुपये का मिलेगा। फ्रेश पनीर 5 किलो 1500 से बढ़ाकर 1600 रुपये का कर दिया गया है। मक्खन 500 ग्राम 275 से बढ़ाकर 300 रुपये का कर दिया गया है। खोया एक किलो 370 की जगह 400 का मिलेगा। क्रीम के रेट भी 470 की जगह 500 रुपये प्रति पैकेट कर दिए गए हैं। घी एक किलो 600 की जगह 650 रुपये का मिलेगा। आधा किलो के पैकेट पर 25 रुपये बढ़ाए हैं। दही 400 ग्राम 40 रुपये की जगह 50 रुपये, 200 ग्राम 22 की जगह 25 रुपये का मिलेगा।
Aanchal Dairy gave a shock to the customers, milk and milk products became costlier, see the new rate list…






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440