Abdul Rauf Siddiqui’s 25th death anniversary celebrated as resolution and unity day
समाचार सच, हल्द्वानी। सपा नेता अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की 25वीं पुण्यतिथि के मौके पर सैकड़ों लोगों आजाद नगर स्थित सपा कार्यालय में एकत्र होकर अब्दुल रऊफ सिद्दीकी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उनकी 25वीं पुण्यतिथि को संकल्प दिवस एवं एकता दिवस के रूप में मनाया।
सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी जो अब्दुल रऊफ सिद्दीकी के बड़े भाई भी हैं उन्होंने उनके चित्र पर अपने तमाम साथियों के साथ माल्यार्पण किया अन्य साथियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। तत्पश्चात एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुये सपा उत्तराखण्ड प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने कहा कि आज से 25 वर्ष पूर्व आज ही के दिन कुछ असामाजिक तत्वो कें क्रूर हाथो ने भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी की लखनऊ जाते हुये ग्राम जाधवपुर थाना भोजीपुरा के अन्तर्गत उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी। जिसमें उनके साथी ठाकुर चन्द्र मोहन सिंह एवं दो पुलिस गनर भी बुरी तरह घायल हो गये थे। तब उनके साथी त्रिलोक बनौली ने बड़े साहस का परिचय देते हुये सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। जहां अब्दुल रऊफ सिद्दीकी हम सब लोगों को छोड़कर इस जहां से अलविदा कह गये। आज भी अब्दुल रऊफ सिद्दीकी का कहीं भी जिक्र आता है चाहे वह किसी भी धर्म या समाज के लोग हो उनकी आंखे भर आती हैं। इतनी कम उम्र में रऊफ ने लोगों के दिलों में जो जगह बनाई थी, उसे आज भी लोग याद करते हैं। खासतौर पर गरीबगुरबा तो उन्हे अपना मसीहा ही मानते थे। लेकिन उन्होंने अपने जीते-जी कभी भी किसी पर कोई अन्याय नहीं होने दिया, चाहे वह किसी भी वर्ग या धर्म का हो। उन्होंने हमेशा आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिया और यही कारण था कि उनकी अंतिम यात्रा में समाज का हर कोई वर्ग, महिलाएं, बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की आंखों में आंसू ही नहीं बिलख – बिलख कर रो रहे थे। मतीन सिद्दीकी का कहना है कि आज विशेष रूप से जो युवा राजनीति कर रहे है, उसमें अधिकांश लोग उनके भाई अब्दुल रऊफ सिद्दीकी से ही प्रेरित है। श्रद्धांजलि एवं शोक सभा में मुख्य रूप से त्रिलोक बनौली, जावेद सिद्दीकी, अरशद अय्यूब, रेहान कुरेशी, जाहिद बाबा, तारा ठाकुर, शरीफ अहमद, अलीम अंसारी, तसकीन अहमद, पप्पू भाई, मारूफ जावेद वकार अहमद, मनसूब अहमद सिद्दीकी, उमैर मतीन, इसलाम मिकरानी, जावेद मिकरानी, उस्मान अंसारी, रेहान मलिक, नजीर, फुरकान, जावेद अहमद आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440