युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाला फरार आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। युवती की अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले फरार आरोपी को आखिरकार उत्तरकाशी पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस पहले ही एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह भेज चुकी है।

बीते जुलाई में पुरोला थाने में एक युवती ने तहरीर देकर बताया कि दो व्यक्तियों ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार ने मामले की जांच के दौरान एक विधि विवादित किशोर को हिरासत में लिया। किशोर को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इस बीच, साक्ष्यों और पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में आईटी एक्ट के साथ दुष्कर्म संबंधित धाराएं भी जोड़ीं।

फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को करना पड़ा कड़ी मेहनत
मामले में दूसरा आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन आरोपी बार-बार अपने ठिकाने बदलता रहा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला से गैर-जमानती वारंट हासिल कर उसकी तलाश तेज कर दी।

यह भी पढ़ें -   ग्लिसरीन एजिंग साइन, एक्ने, डलनेस, फाइन लाइंस और ड्राईनेस जैसी समस्याएं दूर करत है, इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका

प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने कॉल डिटेल्स के जरिए आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। इसके बाद पुलिस ने 13 दिसंबर को आरोपी को गुजरात के वरसडा से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसे बनासकांठा के सिहोरी कोर्ट में पेश कर 3 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर उत्तरकाशी लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440