
समाचार सच, हल्द्वानी। इश्क में आदमी इस कद्र अंधा हो जाता है कि वह अपने परिवार एवं अपनी उम्र को ताक पर रख सीमाएं पार कर जाता है। ऐसा ही एक वाकया पुलिस के पास जिसमें एक युवती जो तीन बच्चों के बाप के साथ फरार हो गई। पुलिस ने युवती को तो बरामद कर लिया। लेकिन आरोपी फरार हो गया। युवती को पुलिस न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।





मुखानी थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रहने वाली 21 वर्षीय युवती बीते दिनों अचानक लापता हो गई। इस पर परिजनों ने पुलिस की शरण ली। छानबीन में पता चला कि युवती को यहां टाईल्स का काम करने वाला मूलरूप से बेतिया बिहार निवासी मोहम्मद अंसार भगा कर ले गया है। इसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई। इधर मंडी चौकी प्रभारी गुलाब सिंह ने युवती को बिहार से बरामद कर लिया है। जबकि आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया। वह तीन बच्चों का पिता बताया जा रहा है। पुलिस युवती को लेकर यहां पहुंची और उसे न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440