समाचार सच, हल्द्वानी। महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हल्द्वानी निवासी एक मुजरिम फरार हो गया है। आपको बता दें कि यह मुजरिम 1 जनवरी 2022 को 45 दिन के पैरोल पर चल रहा था। महाराष्ट्र पुलिस आरोपी की तलाश में हल्द्वानी पहुंची है।


जानकारी के अनुसार हल्द्वानी जीतपुर नेगी निवासी दीपक दलवीर सिंह सिसौदिया एक मामले में स्पेशल कोर्ट मुबई ने उम्र कैद की सुनायी थी। जिसके चलते दीपक महाराष्ट्र की अमरावती सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा हैं। आरोपी को विभागीय आयुक्त के निर्देश पर 1 जनवरी 2022 को 45 दिन के पैरोल पर छोड़ा गया था। पैरोल की अवधि 8 मार्च 2022 को पूरी होने पर उसे अमरावती जेल में अपनी आमद दर्ज करानी थी। परन्तु अभियुक्त दीपक जेल में न पहुंचकर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। जिसके चलते अमरावती कारागार से हल्द्वानी पहुंचे मंगलराव चाव्हान ने कोतवाली में आमद दर्ज करायी हैं और अभियुक्त दीपक के संबंध में जानकारी जुटायी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440