समाचार सच, देहरादून। प्रेमनगर में दवा लेने गई किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोपित कोरोना संक्रमित निकला। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है, जहां उसे क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। वहीं, पीड़िता के साथ उसके स्वजनों और आरोपित के परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपित मनमोहन सिंह के बेटे का प्रेमनगर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर है। दोपहर मनमोहन मेडिकल स्टोर में था। इस दौरान वहां दवा लेने पहुंची एक किशोरी ने उस पर छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया था। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। आज आरोपित और पीड़िघ्त के पूरे परिवार की कोरोना जांच कराई जाएगी। वहीं, पुलिस ने थाने को भी सैनिटाइज कराया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440