राजस्व पुलिस की अभिरक्षा में तहसील के कमरे में किया था बंद
समाचार सच, बागेश्वर/अल्मोड़ा। बागेश्वर जनपद में प्रेम प्रसंग के मामले के एक आरोपित ने फांसी लगाकर कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के समय आरोपित राजस्व पुलिस की अभिरक्षा में काफलीगैर तहसील के कमरे में था बंदी। इधर इस घटना से तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार जसपुर के ग्राम तालबपुर, सूदमिल निवासी 45 वर्षीय भूपाल सिंह चौहान पुत्र देव सिंह लंबे समय से पगना मोटर मार्ग पर ट्रेक्टर चलाने का कार्य करता था। इसी दौरान उसका पास के एक गांव की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल गया। कुछ दिनों से कुछ समय पहले सेराघाट मोटर मार्ग पर कार्य करने के लिए आ गया। विगत तीन दिन पूर्व महिला भी मायके का बहाना बनाकर वहां पहुंच गई। 27 मई को महिला के परिजनों ने इसकी शिकायत राजस्व पुलिस से की। शिकायत पर राजस्व पुलिस 28 मई की सुबह सेराघाट से 30 किमी दूर नैनोली के पास काम करते भूपाल को पकड़ लिया। जबकि मौके का फायदा उठाकर महिला वहां से भागकर अपने घर आ गयी। बाद में राजस्व पुलिस आरोपित भूपाल को काफलीगैर तहसील में लेकर आ गयी और तहसील में बने कमरे में बंद कर बाहर से दो सुरक्षा कर्मी तैनात किये थे।
शुक्रवार के दिन सुबह चालक भूपाल बाहर आया और नित्य क्रिया के बाद कमरे के अंदर चला गया। जब राजस्व पुलिस ने कमरे के अंदर से कोई हलचल सुनायी नहीं दी, तो अंदर देखा तो उनके होश उड़ गये। युवक फांसी पर लटका हुआ था। उसने गमछे से अपने गले में फंदा लगाया हुआ था।
राजस्व पुलिस द्वारा दी घटना की जानकारी पर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली।राजस्व उप निरीक्षक तारा दत्त पाठक ने बताया कि मृतक भूपाल के परिजनों को सूचना दे दी है, और उनके आने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440