उत्तराखण्ड में महिला चिकित्सक से अश्लील बातें करने वाला आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उत्तराखंड के प्रतिष्ठित अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर पर अश्लील फोटो भेजने और महिला डॉक्टर से अभद्र वार्तालाप करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने अपने पिता के मोबाइल से यह हरकत की थी।

Ad Ad

मामला ऊधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर का है। यहां 4 अक्टूबर को सिविल लाइंस स्थित हॉस्पिटल के मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी कि एक अज्ञात कॉलर लगातार अश्लील फोटो भेज रहा है। एक अक्टूबर को, जब महिला डॉक्टर ने फोन रिसीव किया, तो आरोपी ने अश्लील वार्ता की और जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने सिंधु जल संधि पर रोक को लेकर कहा, अब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते, पाकिस्तान को मिला कड़ा जवाब

पुलिस ने 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया, जो रामनगर का निवासी है। पूछताछ में उसने अपने पिता के मोबाइल से फोटो और वार्तालाप करने की बात कही। हालांकि, युवक का पिता उसे मानसिक अस्वस्थ बताते हुए पुलिस को जानकारी दी है कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। पुलिस ने युवक का चालान कर चार्जशीट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440