बनभूलपुरा में चला सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन 82 पर कार्रवाई, 16 मकान मालिकों के कटे चालान

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने बनभूलपुरा क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर बिना सत्यापन रह रहे 82 लोगों पर कार्रवाई कर 16 मकान मालिकों के सत्यापन ना कराने के चलते 10- 10 हजार रूपये के चालान काटे। जनपद को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया गया। बनभूलपुरा क्षेत्र में यह विशेष अभियान पुलिस की छह टीमों ने एक साथ चलाया।

Ad Ad

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी और सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई लाईन नंबर 01 से 18, गौजाजाली, इंद्रानगर, जवाहर नगर और रेलवे बाजार जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में की गई। अभियान के दौरान किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का भौतिक सत्यापन किया गया। बिना सत्यापन पाए जाने पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की 82 व्यक्तियों पर 81 व 83 पुलिस एक्ट के तहत चालान, रू. 26,500 का संयोजन शुल्क वसूला गया। 16 मकान मालिकों पर रू. 10,000-10,000 के जुर्माने, कुल रू. 1.60 लाख के चालान कर रिपोर्ट न्यायालय को भेजी गई। 13 चालान एमबी एक्ट में, रू. 3,000 का जुर्माना वसूला गया। 5 चालान कोटपा एक्ट में रू. 1,000 का जुर्माना वसूल किया गया।

यह भी पढ़ें -   गुरु पूर्णिमा 2025: गुरु पूर्णिमा कब है, क्या है इसका महत्व, जाने पूजा का शुभ मुहूर्त

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वह अपने किरायेदारों, घरेलू सहायकों, कामगारों और बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन कराएं। बिना सत्यापन के व्यक्ति को रखने पर कानून के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440