समाचार सच, नई दिल्ली। बॉलीवुड की पूर्व स्टार और अब किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री में वापसी से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि वह अब संन्यास की राह पर चल चुकी हैं और फिल्मों में लौटने का सवाल ही नहीं उठता। ममता कुलकर्णी अपने पुराने दिनों को याद करते हुए आज रात 10 बजे इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत में रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रही थीं।
ममता कुलकर्णी ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये नहीं दिएए जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था। उन्होंने कहा 10 करोड़ रुपये तो दूर मेरे पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते फ्रीज हो गए हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया। तब मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए किसी से 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े थे।
उन्होंने अपनी वित्तीय स्थिति का जिक्र करते हुए बताया मेरे तीन अपार्टमेंट अब जीर्ण-शीर्ण हो चुके हैं उनमें दीमक लग चुकी है। क्योंकि पिछले 23 सालों से उन्हें खोला ही नहीं गया है। मैं इस समय जो वित्तीय संकट झेल रही हूं उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
इसके साथ हीए ममता कुलकर्णी ने सीबीआई के एक अधिकारी के खिलाफ आरोप लगा कि उस अधिकारी ने जानबूझकर उनका नाम एक केस में जोड़ा थाए ताकि वह कमिश्नर बन सके। हालांकिए हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया।
इस दौरान ममता ने अपने फिल्मी करियर के दिनों की कुछ दिलचस्प यादें भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि करण अर्जुन की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान ने उनके साथ एक डांस सीक्वेंस के दौरान शरारत की थी।
फिल्मों में वापसी के सवाल पर ममता कुलकर्णी ने कहाए ‘मैं अब पूरी तरह से संन्यासी बन चुकी हूं। जैसे दूध को घी में बदल दिया जाता है और वह कभी अपना मूल स्वरूप वापस नहीं पा सकताए वैसे ही मैं भी फिल्मों में वापस नहीं आ सकती। ममता कुलकर्णी ने यह भी कहा कि इंस्टाग्राम पर उनके फैंस उन्हें करण अर्जुन के सीक्वल में देखने की इच्छा जाहिर करते हैंए लेकिन उनका स्पष्ट कहना है कि वह अब फिल्मों में लौटने का मन बना चुकी हैं। शो के दौरान ममता कुलकर्णी ने अपनी आलोचना पर भी जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने एक बार स्टारडस्ट पत्रिका के कवर के लिए अर्धनग्न पोज क्यों दिया थाए तो ममता ने कहा तब मैं नौवीं क्लास में पढ़ाई कर रही थीए और मुझे यह फोटो अश्लील नहीं लगी थी।
अंत में ममता ने रामदेव बाबा और बाबा धीरेंद्र सरस्वती के बारे में भी अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा कि वह इन मुद्दों पर कुछ नहीं कह सकतींए और अपना ध्यान सिर्फ अपनी तपस्या पर केंद्रित रखती हैं।
आज की इस बातचीत ने ममता कुलकर्णी के संघर्ष और उनकी संन्यास की यात्रा को एक नया मोड़ दिया है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440