रुद्रपुर में उजाड़ें गये व्यापारियों को प्रशासन दुकान करें आवंटित: नवीन वर्मा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड की संचालन समिति ने रुद्रपुर के लोहिया मार्केट के उजाड़ें गये व्यापारियों को रोजगार मुहैया कराने के लिए दुकानें आवंटित कराये जाने की मांग को लेकर प्रदेश सरकार से अनुरोध किया है।

संयोजक मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता एवं वर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्मा व अनिल गोयल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा कि 40-50 सालों से लोहिया मार्केट रुद्रपुर में अपना व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को अन्यत्र दुकानें आवंटित कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   पहले तो ऑनलाइन गेम की लत लगाकर लाखों की रकम ठगी, अब दे रहे है धमकी, आप भी रहे सावधान…

निवर्तमान अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार को स्वरोजगार कर रहे अपने व्यापारियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उजाड़े गये व्यापारियों को पहले कहीं दुकाने आवंटित करनी चाहिए थी लेकिन रातों-रात सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ कर उनका व्यवसाय समाप्त कर दिया गया यह अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है। हमारी प्रत्येक इकाई इस घटनाक्रम से बहुत आहत हैं। प्रदेश सरकार को इस मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से देखते हुए व्यापारियों को पुनर्स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440