समाचार सच, हल्द्वानी। गौलापार के बागजाला में वन भूमि में किए गए अतिक्रमण पर आखिरकार शनिवार को जेसीबी गरज ही गई। यहां कई अवैध मकान ध्वस्त कर दिए गए हैं। जबकि अन्य पर कार्यवाही जारी है। इस कार्यवाही से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान पुलिस फोर्स तैनात रही।
दरअसल, गौलापार के बागजाला में वन भूमि पर बड़े स्तर पर अवैध कब्जे कर लिए गए। इस सबसे वन विभाग भी जानबूझ कर अनभिज्ञ बना रहा। आलत यह था कि अंतरराष्ट्रीय चिड़ियाघर की चहारदीवारी न होती तो इस मेगा प्रोजेक्ट की भूमि पर भी कब्जा होने की आशंका थी। यहां लीज अवधि खत्म होने के बाद न तो लोगों ने लीज नवीनीकरण कराया और न ही वन भूमि को खाली किया है।
इसी तरह सौ हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में वन भूमि पर कब्जा हो चुका है। बकायदा स्टॉम्प के माध्यम से भूमि की खरीद-फरोख्त कर दी गई। इस बीच वन विभाग अतिक्रमणकारियों से भूमि खाली कराने की तैयारी में जुट गया। इसे लेकर हाल में वन विभाग की टीम ने इलाके में ड्रोन सर्वे भी किया है। इकसे अलावा जो निर्माण काम हुए हैं। उनकी जीआई मैपिंग भी कर रहा है। जेसीबी के माध्यम से कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440