समाचार सच, हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र के तल्ला ब्यौरा में पति की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद महिला इस कदर सदमे में आ गयी कि मंगलवार को उसने अपनी तीन बेटियों के साथ आत्मघाती कदम उठा लिया। उसने अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ का सेवन कराने के बाद स्वयं भी इसका सेवन कर लिया। परिजनों ने पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से बेस चिकित्सालय भिजवाया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार काठगोदाम थाना क्षेत्र के ब्यूराखाम में रहने वाले 50 वर्षीय सख्श की बीते दिवस एसटीएच में कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह छोटा हाथी का संचालन कर किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ का टूट गया। पति की मौत का गम व तीन बच्चों उरमी (15), आराध्या (7) व रिद्घिमा (11) के भविष्य व परिवार के भरण-पोषण को लेकर 40 वर्षीय ललिता कन्नौजिया इतने सदमे में आ गई कि उसे आत्महत्या के सिवाय दूसरा कोई अन्य रास्ता नहीं दिखा। जिसके चलते उसने तीनों बच्चों को जहरीला पदार्थ दे दिया और खुद भी इसका सेवन कर लिया। इससे सभी बेसुध होने लगे। पड़ोस में रहने वाले किसी व्यक्ति की नजर जब उन पर पड़ी तो इसकी सूचना उन्होंने बच्चों के ताऊ ललित तथा पुलिस को दी। इस पर एसओ नंदन सिंह रावत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सर्वप्रथम चारों को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद सभी को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय भिजवाया। जहां उन्हें भर्ती कर चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू किया। उपचार के बाद चिकित्सक ने सभी की हालत खतरे से बाहर बता रहे हैं। इधर संक्रमण के मद्देनजर चारों का कोरोना टेस्ट भी किया जा रहा है। उधर मंगलवार को पुलिस ने कोरोना संक्रमित सख्श का अंतिम संस्कार करवा दिया है।
इधर राजेंद्र ने बताया लॉकडाउन के बाद से उसका छोटा भाई काफी परेशान था, और मेरा छोटा हाथी वाहन चलाकर अपना परिवार का पालन पोषण कर रहा था। राजेंद्र ने बताया ललित नवीन मंडी से छोटे हाथी में सब्जी लाया करता था। इसी दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और जांच के दौरान पता चला वह कोरोना पॉजिटिव है। जिसकी सुशीला तिवारी अस्पताल में बीते दिवस मौत हो गई थी। पत्नी ने गरीबी की हालत से तंग आकर पति के मौत के बाद इस तरह का कदम उठा लिया। राजेंद्र ने बताया उसे भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440