समाचार सच, दिल्ली/केरल (एजेन्सी)। केरल के कोझिकोड में एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त गया है। हादसे में पायलट के मौत की खबर है। एयर इंडिया का ए737 विमान दुबई से आ रहा था। हादसा विमान की लैंडिंग के दौरान हुआ। खबर है कि हादसे में विमान का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक प्लेन में कुल 184 लोग सवार थे। इसमें 10 बच्चे और 6 क्रू सदस्य भी शामिल हैं। डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा कि एयर इंडिया एक्स्प्रेस AXB1344, B737, दुबई से कालीकट आर रहा था। विमान की लैंडिंग के समय विजिबिलिटी 2000 मीटर थी। भारी बारिश के बीच लैंडिंग रनवे 10 पर हो रही थी। लैडिंग के दौरान विमान घाटी में गिरकर दो टुकड़ों में विभाजित हो गया। विमान में 191 लोग सवार थे।
हादसे में विमान के अगले हिस्से के दो टुकड़े हो गए। डीजीसीए के अनुसार हादसे के बाद विमान घाटी में गिर गया। केरल में भारी बारिश हो रही है। बताया जा रहा है कि विमान में 191 लोग सवार थे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यह एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान था। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है। डीजीसीए ने कहा कि ये हादसा बारिश की वजह से हुआ। एनडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल पर रवाना हो गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440