समाचार सच, बरेली /गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)। कोविड-19 से रोकथाम को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 3 मई तक सभी यात्री ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर जन सम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि किसी भी तरह की टिकट बुकिंग तथा ई-टिकट बुकिंग अगले आदेश तक नहीं होगी। हालांकि ऑनलाइन टिकट निरस्तीकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि सभी यू. टी.एस. एवं पी.आर.एस. काउंटर अगली सूचना तक बन्द रहेंगे।
जन सम्पर्क अधिकारी ने बताया कि निरस्त ट्रेनों के टिकटों का फुल रिफंड किया जायेगा। इसी क्रम में वे गाड़ियां जो अभी निरस्त नहीं हैं, उनके टिकट को भी कैंसिल कराने पर फुल रिफंड की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि हालांकि लाकडाऊन के दौरान पूरे देश में खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक सामाग्रियों को देश में एक से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए मालगाड़ी एवं पार्सल एक्सप्रेस गाड़ियों का संचलन जारी रहेगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440