नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में 23 अगस्त को रहेगा अवकाश, मौसम विभाग के अलर्ट के बाद किये आदेश जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बरसात के चलते नैनीताल जिले में नदियां व गदेरे उफान पर हैं। इधर मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, जिसके चलते जिलाधिकारी वंदना ने कल यानि 23 अगस्त को नैनीताल जिले में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी निजी एवं सरकारी विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने को कहा गया है।

मौसम विभाग देहरादून के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अगस्त के मध्य जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गई है, साथ ही वर्तमान में जनपद के समस्त पर्वतीय एवं मैदानी क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा होने व नदियों, नालों, गधेरों मेें तेज जलप्रवाह की सम्भावना को देखते हुये आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट वंदना ने सम्भावित आपदाओं के प्रबंधन एवं न्यूनीकरण के दृष्टिगत 23 अगस्त को जनपद के समस्त विद्यालयों, निजी एवं सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं एवं आंगनबाडी केेन्द्रों के लिए अवकाश घोषित किया है। उन्होंने कहा कि विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्व कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

यह भी पढ़ें -   देवभूमि उत्तराखंड में बढ़ते अनैतिक कृत्यों के विरोध में कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440