ससुरालियों पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप, घर से निकालकर दोस्त से दिला रहे हैं गोली मारने की धमकी

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ मारपीट कर उसे पहले घर से निकाल दिया और अब अपने दोस्त के माध्यम से उसे गोली मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में श्रीरामपुरम मोहद्दीपुर, गोरखपुर निवासी विवाहिता ने कहा है कि उसका विवाह 28 अप्रैल 2006 को कैलाश सिंह रावत पुत्र धर्म सिंह रावत निवासी देव विहार मल्ली बमौरी, हल्द्वानी के साथ संपन्न हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार दिए। लेकिन इससे नाखुश दहेजलोभी ससुराली संतुष्ट नहीं हुए और विवाह के कुछ समय बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। आए दिन दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट की जाने लगी। आरोप है कि पति उसे सिगरेट से जलाता भी था। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। विवाहिता का आरोप है कि पति कैलाश रावत, सास इन्द्रावती देवी व जेठ महेरवान सिंह रावत ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके चलते वह मायके में रह रही है। आरोप है कि अब ससुराली आर्मी में तैनात अपने पिथौरागढ़ के तेजम गांव निवासी दोस्त मनोहर सिंह से फोन कर उसे गोली मारने की धमकी दिलवा रहे हैं। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440