समाचार सच, हल्द्वानी। जिला पंचायत की भूमि पर रातों रात अवैध करने का आरोप लगाते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह नौला ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम कुंवरपुर के अन्तर्गत जिला पंचायत की भूमि स्थित है। इस भूमि पर जिला पंचायत की 6 दुकानें निर्मित हैं। जिसमें दुकान नंबर 4, 5 व 6 के पीछे 29 जून की रात धर्मेन्द्र शर्मा पुत्र चूणामणि शर्मा निवासी खेड़ा ने अवैध कब्जा कर रातों रात टीनसैड का निर्माण कर दिया। यह भी कहा गया कि पूर्व में भी अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई गई जिसमें जांच विभाग के राजस्व निरीक्षक ने अवैध कब्जा होना भी पाया। लेकिन आज तक अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई नहीं हो पाई। उन्होंने इस संबंध में जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440