आक्रोशित ग्रामीणों ने किया विधानसभा के बाहर प्रदर्शन, जाने क्या हैं पूरा मामला…

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। गलज्वाड़ी ग्राम सभा में पिछले साल आई आपदा में पूरे नुकसान के बाद अब तक आपदा राहत के काम ना होने और सालों से वहां की भूमि को आबादी में घोषित नहीं करने से गुस्साए ग्रामीणों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान लीला शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं विधानसभा पहुंचे। जैसे ही वे दया पैलेस तिराहे से आगे पहुंचे तो पुलिस ने पहले से लगाई बैरिकेडिंग पर उन्हें रोक लिया। इसके बाद महिलाओं ने वहां जमकर प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की कि तत्काल आपदा राहत के काम कराए जाएं। इसके अलावा यह भी मांग की गई कि वहां की जमीनों को आबादी में घोषित किया जाए। इसे लेकर कि लंबे समय से आश्वासन मिलते आ रहे हैं। ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने बताया कि पिछले साल आई आपदा में स्थानीय विधायक गणेश जोशी और मुख्यमंत्री स्वयं वहां पहुंचे थे और वहां नुकसान करने वाले नाले में आपदा राहत काम का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक काम नहीं हो पाए। इस बरसात में वहां इस नाले से आपदा की आशंका और बढ़ गई है। प्रदर्शन के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट ने का ज्ञापन लिया और इस मामले में सरकार से वार्ता का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में विमला देवी, राजकुमार, सरिता थापा, सुनीता गुरुंग आदि मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440