यूएसनगर के बाजपुर में एक और कोरोना संक्रमित मिला

खबर शेयर करें

पंजाब से बाजपुर सरिया का ट्रक लेकर आ रहा था चालक

समाचार सच, रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिल गया है। उक्त मरीज पंजाब से सरिया का ट्रक लेकर बाजपुर आया था। जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। ऊधमसिंहनगर में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित मरीजों से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। उक्त ट्रक चालक के साथ एक पालतू कुत्ता भी है। दोनों को क्वॉरंटाइन कर दिया है। फिलहाल उक्त मरीज से पूछताछ की जा रही है और शहर के पूरे बाजार को सेनिटाइज भी किया जा रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में उक्त संक्रमित मरीज मिलने से अब संक्रमितों की संख्या 14 हो चुकी है। जबकि राज्य में कोरोना संक्रमितों की 69 संख्या पहुंच चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह स्थानीय पुलिस को पंजाब पुलिस से जानकारी मिली कि ट्रक संख्या (पीबी65/एल4928) इस समय उसकी लोकेशन बाजपुर में है। जिस पर पुलिस तत्काल हरकत में आ गई और उपरोक्त नंबर के वाहन को शहर के बीच मुख्यमार्ग पर रोक लिया। जिसे शहर से बाहर एकांत जगह पर पूछताछ की गयी और एम्बुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि चालक की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

वर्तमान में ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना के सर्वाधिक 14 मामले है। जिसमें से 5 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है और 9 केस एक्टिव हैं। पूरे राज्य में अब कुल 69 केस मिल चुके हैं, जिनमें 46 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि नैनीताल जिले की लालकुंआ निवासी संक्रमित महिला की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440