सत्र के पहले दिन महंगाई के खिलाफ अनुपमा रावत ने बुलंद की आवाज़

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही विधानसभा सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र के पहले दिन ही हरिद्वार ग्रामीण से कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की। उन्होंने सदन के बाहर धरना भी दिया। इस दौरान अनुपमा रावत हाथ में भाजपा सरकार के खिलाफ बैनर भी लिए हुए थी। जिसमें तंज कसते हुए लिखा हुआ था कि भाजपा का आमजन को ईनाम गैस सिलेंडर 970 पार।

यह भी पढ़ें -   18 अपै्रल 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका….

इस दौरान अनुपमा रावत ने कहा कि भाजपा के राज में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है। भाजपा सरकार मंहगाई को नियंत्रित करने में असफल साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता में बने रहने का कोई भी नैतिक अधिकार नहीं है। भाजपा को सत्ता छोड़ देनी चाहिए। बढ़ती मंहगाई के कारण जनता की कमर टूट रही है। देश की जनता त्राहि त्राहि कर रही हैं, लेकिन सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। सरकार गूंगी बहरी बनी हुई हैं। भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440