समाचार सच, स्वास्थ्य डेस्क। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुड़ में प्यूरीन तो नहीं होता लेकिन फ्रुक्टोज की अच्छी खासी मात्रा मौजूद होती है। अगर आपको हाई यूरिक एसिड या फिर गठिया की समस्या है, तो फ्रुक्टोज से भरपूर खाने-पीने की चीजें आपके लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। आइए गुड़ के अलावा भी कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं, जिनमें फ्रुक्टोज की मात्रा मौजूद होती है।
फ्रुक्टोज युक्त फूड्स
चीनी और शहद में भी फ्रुक्टोज की मात्रा पाई जाती है। प्रोसेस्ड पैकेज्ड फूड्स और कार्बाेनेटेड ड्रिंक्स में भी अच्छी खासी मात्रा में फ्रुक्टोज होता है। अगर आपको हाई यूरिक एसिड है, तो आपको इन चीजों से दूरी बना लेनी चाहिए। अगर आप यूरिक एसिड की समस्या पर काबू पाना चाहते हैं, तो आपको हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट प्लान को फॉलो करने की कोशिश करनी चाहिए।
गौर करने वाली बात
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यूरिक एसिड से जूझ रहे मरीजों को फ्रुक्टोज और प्यूरीन रिच फूड्स से परहेज करना चाहिए। यूरिक एसिड के स्तर को कम करने के लिए पत्तेदार सब्जियों का सेवन किया जा सकता है। इसके अलावा चेरी और खट्टे फल भी यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप चाहें तो लो फैट वाले डेयरी प्रोडक्ट्स का सेवन करना भी शुरू कर सकते हैं।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440

