तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) में निकली 25 पदों पर नियुक्तियां

खबर शेयर करें

– आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई

नई दिल्ली : तेल कंपनी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil)  ने 25 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये नियुक्तियां अनुसंधान अधिकारी और मुख्य अनुसंधान प्रबंधक के पदों पर की जाएंगी. चयनित अभ्यर्थियों को फरीदाबाद स्थित अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) फैसिलिटी में नियुक्त किया जाएगा. यदि आप भी संबंधित पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com पर से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2019 है. पदों से संबंधित योग्यता और वेतनमान की जानकारी इस प्रकार है.

Ad Ad

अनुसंधान अधिकारी पद, पद : 24
आयु सीमा : अधिकतम 32 वर्ष
वेतनमान – 60,000 से 1,80,000 रुपये तक. चयनित उम्मीदवारों को समय-समय पर संशोधित इंडियन ऑयल के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और अन्य भत्ते प्राप्त होंगे.

मुख्य अनुसंधान प्रबंधक, पद : 1
आयु सीमा : 45 वर्ष अधिकतम
वेतन मान : 1,00,000-2,60,000 रुपये तक. चयनित उम्मीदवारों को समय-समय पर संशोधित इंडियन ऑयल के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (डीए) और अन्य भत्ते प्राप्त होंगे.

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और पूर्व सैनिक श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये जमा करने होंगे, जबकि एससी और एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
– आवेदन करने से पहले संबंधित दिशा-निर्देशों में अपनी योग्यता जांच लें.
– ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले इंडियन ऑयल की वेबसाइट iocl.com के होम पेज पर जाएं.
– होम पेज पर आपको बायीं तरफ ‘Whats new’ सेक्शन मिलेगा. अब इसमें ‘Indian Oil for Career’ लिंक पर क्लिक करें.
– यहां दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता को जांच लें. ऑनलाइन आवेदन के लिए दी गई सभी जानकारी पढ़ लें.
– ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल से शुरू हो चुका है, जो कि 21 मई को दोपहर 3 बजे तक एक्टिव रहेगा.
– आवेदन शुरू करने से पहले सभी डॉक्यूमेंट की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें. इन्हें आवेदन के दौरान अपलोड करना होगा.
– पीएचडी के दौरान किए गए शोध कार्य को कार्य अनुभव नहीं माना जाएगा. सभी योग्यताएं केवल किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान/बोर्ड से पूर्णकालिक नियमित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की जानी चाहिए.

उम्मीदवारों को मिलेंगी ये सुविधाएं
चयनित उम्मीदवारों को अन्य लाभ में पोस्टिंग के स्थान के मुताबिक एचआरए, मेडिकल फेसिलिटी, ग्रेच्युटी, अंशदायी भविष्य निधि, कर्मचारियों की पेंशन योजना, समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना, अवकाश नकदीकरण, यात्रा रियायत (एलटीसी) / एलएफए, अंशदायी सुपरनेशन बेनेफिट स्कीम, कन्वेंशन एडवांस/मेंटेनेंस रिम्बर्समेंट, परफॉरमेंस रिलेटेड पे और अन्य लाभ प्राप्त होंगे.

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440