प्रेमिका से शादी न होने पर सेना के जवान ने दी जान, टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थियों में मिला शव

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुड़की। प्रेमिका से शादी न होने के क्षुब्ध होकर कैंट स्थित राजस्थान राइफल की बैरिक में सेना के एक जवान ने अपनी जान दे दी हैं। सूचना में पहुंची पुलिस को जवान का शव टॉयलेट में संदिग्ध परिस्थियों में मिला हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। फिलहाल परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें -   प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने शोभायात्रा निकाल किया पूजा अर्चना कर की श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना

जानकारी के अनुसार मृतक जवान मुकेश कंचन इंद्रानगर चेकानुरानी मदुरै तमिलनाडु का रहने वाला था। वह 2023 में स्पोर्ट्स कोटे से सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में 26 मद्रास रेजिमेंट में जम्मू-कश्मीर में तैनात था। आज ही मुकेश कंचन अपनी कबड्डी टीम के साथ रुड़की कैंट स्थित राजस्थान राइफल में पहुंचा था।

वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मोबाइल चैट रिकॉर्ड चेक करने पर जानकारी हुई है कि जवान तमिलनाडु की ही एक युवती से प्रेम करता था, लेकिन युवती के परिजन युवती का विवाह जवान से करने के लिए तैयार नहीं थे, जिसको लेकर जवान क्षुब्ध था। इसके अलावा अंतिम बार उसकी प्रेमिका से शादी को लेकर बात और चेटिंग भी हुई थी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440