उत्तराखंड निवासी सेना के जवान की जम्मू कश्मीर में संदिग्ध परिस्थिति में गोली लगने से मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के लिए दुःखद खबर है। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में तैनात सेना के सिपाही मनीष बिष्ट की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर सामने आई है। हालांकि, आधिकारिक सैन्य सूत्रों ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है।

मनीष, जो मूल रूप से द्वाराहाट के कफड़ा गांव का निवासी था, चार साल पहले सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में 18 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात था। शनिवार को परिवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला प्रॉपर्टी डीलर का शव, फैली सनसनी

मनीष हाल ही में डेढ़ महीने की छुट्टी के बाद वापस तैनाती पर लौटे थे। उनके बड़े भाई दीपक बिष्ट ने बताया कि मनीष एक महीने की छुट्टी बिताकर प्रसन्नता से वापस लौटे थे।

यह भी पढ़ें -   काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग 17 से 25 अक्टूबर तक इस अवधि में रहेगा बंद, ये है वजह…

मनीष ने कोरोनाकाल के दौरान कुमाऊं रेजिमेंट में भर्ती होने के बाद यहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। बेटे की मौत की सूचना मिलते ही मां हेमा देवी बेसुध हो गईं। पूरे मामले की जांच जम्मू कश्मीर पुलिस कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440