फौजी के घर चोरी, लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में चौनपुरी गांव में एक फौजी के बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी चोरी कर ली, जिससे उनके पहचान का कोई सुराग न मिल सके। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad

मेरठ में तैनात फौजी तारा सिंह मेहरा ने चौनपुरी गांव में गन्ना सेंटर के पास अपना मकान बनाया है। उनका परिवार मेरठ में ही रहता है। तारा सिंह की भाभी भावना मेहरा के अनुसार, उनकी सास गंगा देवी रोज पूजा करने के लिए इस घर में आती थीं। गुरुवार सुबह जब वह पूजा के लिए पहुंचीं, तो उन्होंने दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अपने दूसरे बेटे और गांववालों को दी।

यह भी पढ़ें -   सेवा, समर्पण और संस्कार की मिसाल बने हरीश चंद्र आर्या, नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में 30 वर्षों की प्रेरक यात्रा के बाद हुए सेवानिवृत्त

परिजन और ग्रामीण जब घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि पहली और दूसरी मंजिल का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे लाखों रुपये के जेवरात गायब थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सड़क पर खड़े आवारा पशुओं ने ली ढाबा संचालक की जान! घर लौटते वक्त दर्दनाक मौत, एक साल का बेटा देख रहा राह

भावना मेहरा ने बताया कि तारा सिंह की लाइसेंसी बंदूक घर में ही थी, लेकिन चोरों ने उसे नहीं चुराया। वहीं, चोरी हुए अन्य सामान की पूरी जानकारी तारा सिंह के रामनगर आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस फिलहाल अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी हुई है।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440