समाचार सच, नैनीताल/हल्द्वानी। नैनीताल जिले में भीमताल क्षेत्र में एक आशा वर्कर ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। सदमे में आशा वर्कर के पति ने जहर का सेवन कर अपनी जान दे दी है। हल्द्वानी के डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती आशा वर्कर को तो चिकित्सकों ने उपचार देकर बचा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 37 वर्षीय भुवन पलड़िया निवासी ग्राम भाकर भीमताल में क्षेत्र के एक कालेज में माली का कार्य करता था और उसकी पत्नी रंजना पलड़िया आशा वर्कर है। बीते बुधवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते रंजना ने घर पर जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालात बिगड़ने पर उनके पति ने आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से उसे हल्द्वानी डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। रातभर उपचार के बाद रंजना की तबियत में सुधार है। इधर गुरूवार की सुबह पत्नी को चिकित्सालय में ही छोड़कर भुवन चले गए थे। दोपहर में पुलिस को मोतीनगर मार्ग के किनारे उनका शव पड़ा मिला। शव के पास जहरीले पदार्थ की शीशी भी मिली है। जिससे माना जा रहा है कि भुवन ने आत्महत्या कर ली है।
भुवन की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। भुवन के दो बेटे है, बड़ा पुत्र 10वीं तथा दूसरा 8वीं में पढ़ते हैं। इधर मृतक के जीजा कमल पालीवाल ने बताया कि भुवन पत्नी रंजना के जहर के सेवन करने से तनाव में था। उसने कई रिश्तेदारों व परिवाजनों को फोन करके बोल रहा था कि वह कैसे लोगों को अपना मुंह दिखायेगा, रंजना ने जहर खाकर सही नहीं किया। भुवन ने अपने दोस्तों को भी फोन करके बोला कि उसने जहर खाकर मर रहा हूं। एक दोस्त से उसने माफी मांगते हुए कहा कि वह आपके उधार लिये 500 रुपये नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।







सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440