- कन्यापूजन कर व्रत का उध्यापन, कई जगह भण्डारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण
समाचार सच, हल्द्वानी। चैत्र मास की नवरात्र पर्व पर यहां श्रद्धालुओं ने अष्टमी महागौरी मां एवं नवम सिद्धीदात्री देवी की मन्दिरों में जाकर श्रद्धा भक्ति भाव से पूजा-अर्चना और नौ दिन से चल रहे व्रत का कन्या जिमाकर व्रत तोड़ा।
स्थानीय मन्दिरों में प्रातः से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया था। मन्दिरों में अष्टमी महागौरी एवं नवम सिद्धीदात्री देवी की पूजा-अर्चना करने के लिये भक्तजनों की अपार भीड़ लगी रही। कई मन्दिरों में तो लोगांे को पूजा-अर्चना करने के लिये लाइनें भी लगानी पड़ी।
नगर के प्रमुख मन्दिरों में प्राचीन देवी मन्दिर, श्री आवलेश्वर महादेव मन्दिर, दुर्गा मन्दिर, श्री कालू सिद्ध मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, वैष्णों देवी मन्दिर, शिव मन्दिर, शीतला मन्दिर, पीपलेश्वर महादेव मन्दिर, गंगेश्वर महाराज मंदिर, श्री चारधाम मंदिर, फतेहपुर, राम मंदिर, राध-कृष्ण लटुरिया आश्रम, बैणी रामेश्वरम मन्दिर सहित कई मन्दिरों भीड़ रही। साथ ही रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट मन्दिर, शीतला देवी मंदिर, काठगोदाम स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर, गौलापार मंदिर स्थित काली चौड़ मन्दिर व सूर्यादेवी मन्दिर में भक्तजनों की खासी भीड़ रही।
भक्तजनों ने नवरात्र के पहले दिन से नौ दिन के व्रत रखे थे। इस नौ दिन के रखे व्रतों का आज लोगों ने पूजा अर्चना कर व्रत का उध्यापन किया। इस दौरान लोगों ने नौ कन्या जिमाई और कन्याओं का तिलक कर उन्हें उपहार भी दिये। इस अवसर पर मन्दिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भक्ति के रस में डूबे देवी भक्तों ने सारे माहौल को देवीमय बना दिया था। इधर विद्वान पंडितों के द्वारा नौ दिन से चल रहे मां दुर्गा के पाठ का समापन यज्ञ हवन द्वारा किया गया।
श्री हरिकृपा आश्रम कामां भरतपुर राजस्थान में प्रेमावतार युगदृष्टा श्री हरिकृपा पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने वैसाखी, दुर्गा अष्टमी व श्री रामनवमी सभी भक्तजनों को शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद दिया। इस मौके पर उन्होंने हवन यज्ञ कर कन्यापूजन किया। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
राम चरण शरणम ट्रस्ट के संयोजक नयनदास महाराज ने दुर्गा अष्टमी व श्री रामनवमी की भक्तों को बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। साथ ही श्री चारधाम मंदिर, फतेहपुर, में अष्टमी महागौरी व नवमी सिद्धीदात्री की पूजा अर्चना की और कन्यापूजन किया।
श्री कालू सिद्ध बाबा मंदिर के महन्त एवं मठाधीश श्री दिगम्बर कालूगिरी महाराज के तत्वावधान में हल्द्वानी कालाढूंगी स्थित कालू सिद्ध बाबा मंदिर, काठगोदाम स्थित गुलाब घाटी, हनुमान मंदिर परिसर में कन्या पूजन विधिविधान से किया गया। इस मौके पर भण्डारे का आयोजन किया गया। रूप नगर स्थित श्री गोल्ज्यू मन्दिर में भी पूजा अर्चना कर भवन यज्ञ कर माता रानी को मनाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440