सावधान! हल्द्वानी महानगर में घूम रहे वाहन चोर, अब यहां से उड़ाई एक बाइक

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। लगातार महानगर में बाइक चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। आये दिन बाइक चोरी की वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। यहां रामपुर रोड गन्ना सेंटर के पास सड़क किनारे खड़ी बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है। पीड़ित द्वारा दी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में प्रदीप कश्यप पुत्र मुन्ना लाल निवासी प्रेम विहार कालौनी जीतपुर नेगी ने कहा है कि वह बीती 26 मई को अपनी बाइक संख्या यूके04एजे-1542 से गन्ना सेंटर रामपुर रोड गया हुआ था। जहां उसने अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर दी। जब वह कुछ देर बाद वापस लौटा तो बाइक अपने स्थान से गायब मिली। उसने बाइक की आस-पास तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शहर में बढ़ रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों से आमजन परेशान है। आमजन की इस परेशानी को खत्म करने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त से सख्त कदम उठाने पड़ेंगे, अन्यथा चोरों के हौंसले और अधिक बुलंद होंगे।

यह भी पढ़ें -   यहां आम के पेड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की आशंका

Attention Vehicle thieves roaming in Haldwani metropolis, now a bike blown away from here

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440