समाचार सच, हल्द्वानी। मंडी बाईपास के पास जंगल में एक निजी विश्वविद्यालय के छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक छात्र की पहचान हिमांशु के रूप में हुई है, जो हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय में बीकॉम का छात्र था और हल्दुचौड़ का निवासी था।
शनिवार को हिमांशु अपने कुछ दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी करने गया था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिवार ने दोस्तों से पूछताछ की। इसके बाद परिवार जंगल में पहुंचा, जहां हिमांशु का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव, और मंडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंचे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। घटना स्थल पर भारी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए और मामले की निष्पक्ष जांच और जल्द खुलासे की मांग की। इधर हिमांशु की मौत से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया। जंगल में पार्टी के दौरान इस्तेमाल किए गए खाने के बर्तन भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने सभी सबूतों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। सीओ नितिन लोहनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस दोस्तों और अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440