जयकारों के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, इस साल 16.5 लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। चारधामों में शामिल बाबा केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर्व पर सुबह 8.30 बजे विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने तक 18,644 श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। इस वर्ष की केदारनाथ यात्रा में कुल 16,52,076 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।

यह भी पढ़ें -   सीएम धामी ने किया 74 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कपाट बंद होने के अवसर पर ष्ऊं नमः शिवायष् और जय बाबा केदार के जयघोष के बीच बाबा के मंदिर को दिवाली से भव्य फूलों से सजाया गया था। इस खास मौके पर श्रद्धालु आर्मी की बैंड धुनों पर जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। बाबा केदार अब 6 माह के लिए समाधि में लीन हो गए हैं।

यमुनोत्री धाम के कपाट भी आज विधि-विधान के साथ बंद हो गए हैं, जबकि गोवर्धन पर्व पर गंगोत्री धाम के कपाट भी शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। इस समय केवल बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह का स्वागत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास पहल

चारधाम यात्रा की शुरुआत 10 मई को हुई थी, और इस वर्ष गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ धामों में देश-विदेश से लाखों तीर्थयात्री पहुंचे, जो इस यात्रा की लोकप्रियता और श्रद्धालुओं के उत्साह को दर्शाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440