इस तिथि को खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट

खबर शेयर करें

-टिहरी नरेश के राज दरबार में हुई तिथि घोषित

समाचार सच, देहरादून। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित कर दी गई है। धाम के कपाट 30 अप्रैल को ब्रह्म मुहूर्त में 4.30 बजे तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए जाएंगे।

बुधवार को बसंत पंचमी पर्व नरेंद्र नगर स्थित टिहरी नरेश के राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की विधिवत घोषणा की गई। कुल पुरोहितों ने महाराज मनुजयेंद्र शाह की जन्म कुंडली देखकर मंदिर के कपाट खोलने का मुर्हत निकाला। कपाट खुलने की तिथि घोषित होने के साथ ही भगवान बदरी विशाल के नित्य महाअभिषेक पूजा में प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल पिरोने की तिथि 18 अप्रैल निश्चित की गई है। गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे। वहीं शिवरात्री के दिन केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। अभी तीनों धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त तय नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें -   दूध उत्पादकों के चेहरे पर आई मुस्कान! अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बांटे 18.53 लाख का बोनस और 1.72 लाख की आर्थिक सहायता

इस अवसर पर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, बद्रीनाथ के रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी, सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन उनियाल,चारधाम विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममंगाई आदि उपस्थित रहे। इसके साथ ही डिमरी पंचायत के प्रतिनिधियों ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर देवस्थानम अधिनियम का विरोध जताया। उन्होंने कहा सरकार तीर्थ पुरोहितों के हक हकूकों पर कुठाराघात कर रही है। जिसका वे डटकर विरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीवासी सावधान! बरेली से लाई जा रही 8 क्विंटल संदिग्ध मिठाई जब्त, एफडीए अलर्ट मोड पर
Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440