गैस सिलेण्डर फटने से गुब्बारा बेचने वाले वृद्ध की मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर/रुद्रपुर। गैस के गुब्बारा बेचने वाले के घर में मंगलवार की शाम को अचानक हीलियम गैस से भरा सिलेंडर फट गया। इस हादसे में गुब्बारा बेचने वाले वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को सायं 6 बजे हजरत नगर गंगे बाबा रोड काशीपुर निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद फारूख अपने घर में हीलियम गैस से भरे सिलेंडर को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रख रहा था। तभी अचानक सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। आवाज सुनकर दूसरे में बैठे उसके परिजन व आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गंभीर रूप घायल फारूख जमीन में तड़प रहा है। आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें राजकीय चिकित्सालय ले गये। जहां हालत को नाजुक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। बाद में परिजन उसे मुरादाबाद रोड में ढेला पुल के समीप एक निजी अस्पताल ले गये। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440